अलीगंज में बेकाबू सांड का हमला, एक की मौत, दो घायल
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह सांड बचपन से गांव में ही रह रहा था, लेकिन पिछले पांच दिनों से अचानक आक्रामक हो गया
– स्थानीय पुलिस और वन विभाग के सहयोग से किया गया सांड का रेस्क्यू अलीगंज. जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में एक बेकाबू सांड ने आतंक मचा दिया. सांड के हमले में 80 वर्षीय बालकिशन यादव की मौत हो गई, जबकि 75 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव और अनीता देवी घायल हो गए. दोनों का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. मृतक बालकिशन यादव के भतीजे बाल्मीकि यादव ने बताया कि उनके चाचा खेत से लौट रहे थे, तभी सांड ने पीछे से हमला कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह सांड बचपन से गांव में ही रह रहा था, लेकिन पिछले पांच दिनों से अचानक आक्रामक हो गया. इस दौरान उसने कई लोगों पर हमला करने की कोशिश की, जिससे गांव में डर का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने पर अलीगंज प्रखंड के अंचल अधिकारी, चंद्रदीप थाना पुलिस और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड को काबू में कर लिया. चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सांड को पकड़ लिया गया है. सांड के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है