Jmaui News : हांसडीह से अज्ञात शव किया बरामद, पहचान में जुटी पुलिस
112 नंबर की पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
जमुई.
सदर थाना क्षेत्र के हांसडीह गांव स्थित शिव मंदिर के समीप बीते बुधवार को 112 नंबर की पुलिस द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही उक्त व्यक्ति की पहचान में जुट गयी. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने शिव मंदिर के समीप एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में गिरा देख इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने व्यक्ति को मृत पाया. पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया से मृतक विक्षिप्त लग रहा है. मृतक के पहचान को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है. पहचान नहीं होने पर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा. फिलहाल गुरुवार की शाम तक पहचान नहीं हो पायी है.ट्रेन से गिरकर महिला घायल, रेफर
झाझा.
झाझा-जसीडीह मुख्य रेलवे खंड के नारगंजो स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. घायल अवस्था में देखकर स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ शादाब अहमद ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. महिला अपना नाम चेतिलो देवी बता रही थी. इससे अधिक कुछ नहीं बता पा रही थी. चिकित्सक ने बताया कि महिला को सिर, हाथ व अन्य जगहों पर काफी चोटें आयी है और काफी खून भी बह गया है.पटना- जसीडीह ट्रेन से 231 बोतल शराब बरामद
झाझा.
राजकीय रेल पुलिस ने जसीडीह-पटना ट्रेन से लावारिस हालत में भारी मात्रा में शराब बरामद की है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन में शराब माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में शराब ढोयी जा रही है. जैसे ही वह ट्रेन झाझा प्लेटफॉर्म पर आकर रुकी, हमारे पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने ट्रेन में छापेमारी शुरू की. प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के इंजन के पीछे दूसरी बोगी से दो थैला बरामद किया गया. उस थैले के बारे में उपस्थित रेलवे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसमें तुलसी देसी शराब 180 एमएल की 231 बोतल पायी गयी. सभी शराब झारखंड राज्य निर्मित है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात शराब माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है