केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज जमुई में
लोजपा (आर) प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गयी.
चकाई. लोजपा (आर) प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में जमुई लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार अरुण भारती की जीत पर कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के प्रति आभार व्यक्त किया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि छह जुलाई को जिला मुख्यालय में केंद्रीय खाद एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान एवं सांसद अरुण भारती का लोजपा (आर) परिवार की और से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें चकाई प्रखंड से एक हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं को ले जाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह 8:00 बजे सभी कार्यकर्ता चकाई चौक से जमुई के लिए प्रस्थान करेंगे और अपने नेता के स्वागत समारोह में भाग लेंगे. बैठक में विकास गुप्ता, सुदीप चौधरी, प्रेम चौधरी, प्रदेश महासचिव प्रसादी पासवान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर पासवान, कुंदन तांती, जयनन्दन प्रसाद, नवीन शुक्ला, सचिन पासवान मौजूद थे. बैठक के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान का जन्मदिन मनाया व उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर दर्जनो लोजपा (आर) कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है