9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने स्कूली बच्चों से किया संवाद, कहा- ईमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण करें

केंद्रीय राज्य सहकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को प्रखंड स्थित एकलव्य मॉडल प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया.

झाझा. केंद्रीय राज्य सहकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को प्रखंड स्थित एकलव्य मॉडल प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विधायक श्रेयसी सिंह, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मो रजी इमाम व कई पदाधिकारी थे. प्राचार्य विमल कुमार से विद्यालय संबंधित विस्तृत जानकारी ले कर आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर कई प्रश्न भी पूछे, जहां बच्चों ने संतोषजनक जवाब भी दिये. उन्होंने स्कूली बच्चों को दिये जा रहे भोजन का जायजा लेते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने स्कूली छात्रों से वार्तालाप करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है. इसलिए ईमानदारी पूर्वक शिक्षा ग्रहण करें, जीवन सुखमय रहेगा. प्राचार्य विमल कुमार के द्वारा विद्यालय में पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी दी. जिसपर डीडीसी सुमित कुमार ने बताया कि इसे लेकर प्रक्रिया की जा रही है जल्द ही पेयजल की संकट दूर कर जायेगा. मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने भी स्कूली बच्चों से मिलकर ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण को लेकर प्रेरित की. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक के साथ-साथ छात्र-छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें