15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश का हुआ है अभूतपूर्व विकास

जिला जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश के कामों को गिनाया

जमुई. मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन में गुरुवार को जिला जदयू की कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक का शुभारंभ प्रदेश के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, जदयू प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और जमुई जिले के विकास का संकल्प लिया गया. मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुआ है. इनके कार्यकाल में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है. प्रमंडलीय प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच में ही विकास समाहित है. इनके नेतृत्व में प्रदेश का समुचित विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों तक जायें, उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराएं और लाभ उठाने को लेकर भी प्रेरित करें. विशेष रूप से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण योजना, हर घर बिजली जैसी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें. बैठक में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि सब मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासात्मक एजेंडे को और आगे बढ़ाएंगे. जमुई जिले में पार्टी को मजबूत करेंगे. मौके पर जदयू नेता राजीव रंजन पांडेय, शिवशंकर चौधरी, शीतल मेहता, रंजीत राय, अरुण भारती, शमशाद आलम, पवन साह, सुनील वर्णवाल, अशोक सिंह, नूनधन वर्मा, जदयू नेत्री स्नेहलता देवी, ठाकुर नवीन सिंह, प्रहलाद रावत, रंजन बिंद सहित जमुई जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें