Jamui News : दूसरी पुण्यतिथि पर याद किये गये वामपंथ के पुरोधा शिक्षाविद राजेंद्र सिंह

भाकपा महासचिव डी राजा ने डीएस कॉलेज परिसर में राजेंद्र सिंह के प्रतिमा का किया अनावरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 10:09 PM

सिकंदरा.

प्रखंड क्षेत्र के पिरहिंडा गांव स्थित धनराज सिंह महाविद्यालय परिसर में बुधवार को वामपंथ के पुरोधा प्रख्यात शिक्षाविद पूर्व मुखिया पिरहिंडा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर भाकपा महासचिव डी राजा द्वारा महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय के संस्थापक सचिव का. राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया. पुण्यतिथि समारोह में बक्सर के नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह, पूर्व सांसद सह भाकपा के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा, भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, विधायक राणा रंधीर सिंह, विधान पार्षद एनके यादव, विधान पार्षद अजय सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार समेत क्षेत्र के विभिन्न दलों के नेता एवं प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ भाकपा महासचिव डी राजा, सांसद सुधाकर सिंह समेत अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके पूर्व डी राजा समेत सभी अतिथियों ने राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन निवेदित की. समारोह की अध्यक्षता भाकपा के पूर्व जिला सचिव नवलकिशोर सिंह ने की. वक्ताओं ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि राजेंद्र सिंह समाज के सच्चे नेता थे. वे मृदुभाषी ही नहीं बल्कि सामाजिक विचारधारा के प्रतिमूर्ति थे. वे अपनी स्पष्टवादिता के चलते ही जन जन के प्रिय थे. वक्ताओं ने कहा कि वे भले ही भाकपा की राजनीति करते थे, किंतु उनका हर दल के लोग सम्मान करते थे. वहीं राजेंद्र सिंह के बचपन के अभिन्न साथी पूर्व जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने उनके शैक्षणिक जीवन से लेकर राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि 1968 में लाल झंडे का परचम थामते हुए गरीबों, शोषितों व वंचितों की लड़ाई के लिए राजनीतिक सफर में कूद पड़े. फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जीवनपर्यंत पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में कर्तव्यनिष्ठता के साथ लगे रहे. राजेंद्र बाबू हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी निभाते थे. राजेंद्र बाबू सर्व समाज के चहेते थे. उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम में उनके बड़े पुत्र सह दवा कंपनी के संचालक संजय सिंह ने अपने पिता को श्रद्धा निवेदित करते हुए कहा कि आज हमारे बीच नहीं है, किंतु उनकी यादें सदैव ही मानस पटल पर अमिट छाप बनकर हमेशा रहेगी. उनके सपनों की लकीर को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा. इस अवसर पर दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र डॉ हेमंत कुमार, माकपा के जिला सचिव नोखेलाल सिंह, जदयू नेता चंद्रदेव सिंह, भाजपा नेता हरदेव सिंह, पूर्व जद यू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, चुन्नी यादव, सिंधु पासवान, गिरीश सिंह, बमशंकर सिंह, महेश्वर पासवान, भोला प्रसाद सिंह,विधुशेखर सिंह, अंबिका प्रसाद यादव, मुखिया सूचित कुमार समेत कई प्रबुद्धजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version