यूपी के बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंपा

काकन गांव में भटक रहा था बच्चा

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 10:21 PM

जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के काकन गांव में भटक रहे एक बालक को 112 नंबर की पुलिस टीम ने बुधवार को बरामद कर सदर अस्पताल लाया. फिर उसे चाइल्ड लाइन की टीम के हवाले कर दिया गया. चाइल्ड लाइन ने बालक की सदर अस्पताल में आवश्यक स्वास्थ्य जांच करायी. बालक ने कहा कि वह यूपी का रहने वाला है. वह अपना नाम सनोज कुमार बता रहा है. उसे माता-पिता नहीं हैं और वह ट्रेन के रास्ते जमुई पहुंचा और भटकते हुए काकन गांव पहुंच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस टीम को दी. सूचना के बाद काकन गांव पहुंची पुलिस टीम ने बालक को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. चाइल्ड लाइन की पूजा भारती ने बताया कि बालक से पूछताछ की जा रही है. बालक के परिवार वालों का भी पता लगाया जा रहा है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर बालक को सीडब्ल्यूसी के हवाले किया जायेगा.

बरबीघा से भटककर झाझा पहुंचा 10 वर्षीय बालक, पुलिस ने परिजनों को सौंपा: झाझा.

घर से भटक कर झाझा पहुंचे 10 वर्षीय बालक को पुलिस ने बुधवार को उसके परिजन को सौंप दिया. जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि बालक बाजार में इधर-उधर भटक रहा था. तभी इस पर झाझा रैन बसेरा महिला कर्मियों की नजर पड़ी. इसके बाद थाना को सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा छानबीन प्रारंभ की गयी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के क्रम में बच्चा कुछ भी नहीं बता रहा था. लेकिन कुछ देर के बाद उसने अपना नाम बादल कुमार, पता बरबीघा बताया और पिता का नाम सुनील महतो बताया. उसके परिजनों से संपर्क किया गया. पता चला कि बादल घर से कुछ रुपये लेकर निकला है. सूचना मिलते ही बादल की मां चुनचुन देवी झाझा पहुंची. छानबीन करते हुए बादल को उसकी माता के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version