निजी क्लिनिक में गर्भवती की मौत पर हंगामा, चिकित्सक व कर्मियों के साथ की मारपीट
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जमुई. सदर अस्पताल के समीप स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसव के लिए आयी गर्भवती महिला की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सक और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान चिकित्सक और कर्मियों के साथ मारपीट भी की. मृतक महिला जिले के सोनो थाना क्षेत्र के गंधर गांव निवासी मो तबारख की पत्नी नाजराना खातून है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके उपरांत आपसी समझौते के बाद परिजन बुधवार की सुबह महिला के शव को लेकर घर चले गये. परिजन द्वारा बताया गया कि नाजराना खातून आठ महीने के गर्भ से थी. मंगलवार की शाम अचानक लेबर पेन होने पर उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया गया, जहां से महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा जांच कर गर्भवती के पेट में ही बच्चे की मौत होने की बात कही गयी. इसके उपरांत बिचौलियों के बहकावे में आकर परिजनों ने गर्भवती को सदर अस्पताल के समीप स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया, जहां चिकित्सक नहीं थे. काफी देर तक बिना ऑपरेशन के ही गर्भवती को रखा गया. ऑपरेशन में विलंब होने की वजह से गर्भवती की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि जानबूझ कर बिना डॉक्टर के कर्मियों के द्वारा गर्भवती को भर्ती लिया गया और समय पर ऑपरेशन नहीं होने की वजह से गर्भवती की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है