पॉलीथिन के बदले कपड़े के थैले का करें उपयोग
लायंस क्लब आफ जमुई के सदस्यों ने चलाया जागरूकता अभियान
जमुई. अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस के मौके पर बुधवार को लायंस क्लब आफ जमुई के सदस्यों ने जागरूकता अभियान चलाया. जागरूक अभियान का नेतृत्व लांयस क्लब ऑफ जमुई के अध्यक्ष राजीव रंजन भालोटिया ने किया. अभियान शहर के थाना चौक के समीप स्थित एक निजी क्लिनिक के समीप से शुरू किया गया और प्लास्टिक बैग का बहिष्कार करने और प्लास्टिक के बदले कपड़े व कागज के पैकेट का इस्तेमाल करने से संबंधित स्लोगन लिखे बैनर व तख्तियां लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया और लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान लायंस क्लब के सदस्यों ने सब्जी,फल व किराने सहित जरूरत के सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारों को पॉलीथिन के बदले कपड़े के थैले का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. दुकानदारों के बीच लायंस क्लब ने कपड़े के बने पांच सौ से अधिक थैले का वितरण कर उन्हें जागरूकता मुहिम से जोड़ा. इसके साथ ही इस दौरान बाजार आये ग्राहकों को भी कपड़े का थैला लेकर बाजार आने की बात कही गयी. अपील की गयी कि प्लास्टिक के थैले में कोई भी सामान नहीं लें. मुहिम का समापन करते हुए लायंस क्लब ऑफ जमुई के अध्यक्ष राजीव रंजन भालोटिया ने कहा कि प्लास्टिक बैग व पॉलीथिन का उपयोग हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. जागरूकता के अभाव में हम सभी प्लास्टिक बैग के उपयोग को अपनी आदतों मे शामिल कर लिये हैं, जो हमारी पूरी व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. हमें प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण के लिए आगे आना होगा और यह मुहिम तभी सफल होगी, जब सबों की सहभागिता हो. उन्होंने कहा कि अज्ञानता के कारण हम गर्म खाद्य पदार्थ भी प्लास्टिक के बैग व डब्बे में लेते हैं, जो हमारी स्वास्थ्य प्रणाली को बुरी तरह से प्रभावित करता है. लायंस क्लब के रीजन प्रेसिडेंट श्रीकांत केसरी ने प्लास्टिक के उपयोग को भविष्य के लिए अशुभ संकेत बताया और कहा कि अगर हम सभी अभी से इसका बहिष्कार नहीं करेंगे तो अगली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है. मौके पर लायंस क्लब के सचिव विजय कुमार सर्राफ,लायन डॉ राजीव रंजन, लायन डॉ धीरज कुमार, लायन रवीन्द्र बरनवाल, स्कील डेवलपमेंट के चेयरपर्सन अनुपम कुमार, पर्यावरण संरक्षण की चेयरपर्सन डॉ विजयश्री, लायन अमर मोदी, लायन बिपिन बरनवाल, लियो क्लब के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, डॉ राजीव कुमार, ऑक्सफोर्ड स्कूल के अनिल सिन्हा, विश्वंभर भालोटिया सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है