12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का करें उपयोग

किसान चौपाल लगाकर किसानों को योजनाओं की दी गयी जानकारी

जमुई. जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के भलुका गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को किसान चौपाल का आयोजन कर किसानों को खरीफ फसल की पैदावार और उसके देखभाल की जानकारी दी गयी. किसानों को कृषि से संबंधित संचालित कई योजनाओं के संबंध में बताया गया. इसके साथ-साथ विभिन्न फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती विशेषकर खरीफ फसलों, सब्जी की खेती, मोटे अनाज जैसे मडुआ, बाजरा की खेती, धान बीज तथा जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम एवं कृषि से संबद्ध विभागों के योजनाओं की तकनीकी जानकारी दी गयी. मौके पर एटीएम शानु कुमारी, अरविंद कुमार, कृषि समन्वयक रॉबिन कुमार, शंकर दयाल शर्मा, किसान सलाहकार संतोष कुमार प्रजापति, नागेंद्र ठाकुर, उमेश सिंह, जितेंद्र यादव, रविंद्र यादव, सुरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र हेंब्रम, रेखा देवी, प्रमिला देवी सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.

किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने की दी जानकारी: बरहट.

प्रखंड क्षेत्र के नुमर पंचायत के बखारी गांव स्थित समुदायिक भवन में आत्मा कृषि विभाग की ओर से खरीफ फसल को लेकर किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ फसल के उत्पादन व उत्पादकता बढ़ाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी गयी. मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. कृषि समन्वयक रॉबिंस कुमार के द्वारा कीटनाशक से बीजोपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट तथा पोषक तत्व प्रबंधन से संबंधित जानकारी साझा किया गया. साथ ही खरीफ मौसम में लगाये जाने वाले फसलों में कीट व्याधि का नियंत्रण करने व इसमें लगने वाले रोग को कम करने के उद्देश्य से अनुशंसित बीजों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने, सब्जी की खेती करने, मोटे अनाज जैसे मडुआ, बाजरा की खेती करने की तकनीकी जानकारी भी दी. मौके पर एटीएम सानू कुमारी, किसान सलाहकार अरबिंद कुमार, शंकरदयाल शर्मा सहित बड़ी संख्या किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें