रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती पर हुई भाषण प्रतियोगिता
झाझा हिंदी साहित्य परिषद के बैनर तले सोमवार को बालिका उच्चतर विद्यालय सभागार में कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती पर द्विस्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
झाझा. झाझा हिंदी साहित्य परिषद के बैनर तले सोमवार को बालिका उच्चतर विद्यालय सभागार में कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती पर द्विस्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष डॉ मनोज झा ने बताया कि हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. प्रथम स्तर चतुर्थ वर्ग से सप्तम वर्ग जिसका विषय था रामवृक्ष बेनीपुरी जी की जीवनी, जबकि द्वितीय स्तर सप्तम वर्ग से अष्टम बाग के लिए था, जिसका विषय था बेनीपुरी जी का गद्य विषय में योगदान. प्रथम स्तर की प्रतियोगिता में वैष्णवी कुमारी प्रथम, प्राची गुप्ता द्वितीय व प्राची बरनवाल तृतीय स्थान पायी. जबकि द्वितीय स्तर भाषण प्रतियोगिता में आदित्य कुमार प्रथम, रिया कुमारी द्वितीय व आऐसा परवीन तृतीय स्थान पायी. प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं के बीच परिषद अध्यक्ष डॉ मनोज झा, डॉ भक्तिनाथ झा, विष्णुदेव वर्मा, साधना सिंह ,चंद्रभूषण राय, राखी कुमारी, नवीन कुमार सिन्हा समेत कई लोगों ने पुरस्कार का वितरण किया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है