17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज का शातिर व पचास हजार इनामी अपराधी संजय उर्फ बनरी झाझा में हुआ गिरफ्तार

गोपालगंज जिले में हत्या, लूट, बलात्कार सहित विभिन्न मामलों में वांछित तथा पचास हजार के इनामी अपराधी बनरी को पुलिस ने झाझा से गिरफ्तार कर लिया.

झाझा. गोपालगंज जिले में हत्या, लूट, बलात्कार सहित विभिन्न मामलों में वांछित तथा पचास हजार के इनामी अपराधी बनरी को पुलिस ने झाझा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सोहजना से उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार झाझा पुलिस ने गोपालगंज नगर थाना एकडरवा निवासी राम बड़ाई सिंह का पुत्र संजय कुमार सिंह उर्फ बनरी को गिरफ्तार कर लिया है. वह देवघर से पूजा अर्चना कर अपने बाइक से पत्नी के साथ गोपालगंज लौट रहा था. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को सूचना मिली कि गोपालगंज का दुर्गंध अपराधी हत्या, लूट ,बलात्कार आदि का आरोपी व 50 हजार का इनामी संजय सिंह देवघर से पूजा कर अपने पत्नी के साथ बाइक से लौट रहा है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने दलबल के साथ सोनो, झाझा,जमुई राष्ट्रीय राजमार्ग सोहजना चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाना शुरू किया. गुरुवार लगभग 8:00 बजे देर संध्या को एक बाइक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया. जिसे पकड़ लिया गया. जब उससे पूछताछ की गयी तो पहले तो अपना पता उल्टा-सीधा बताया. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह अपने आप को गोपालगंज का 50 हजार का इनामी संजय सिंह बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर झाझा थाना लाया. गिरफ्तारी की सूचना थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ सुमन को दी. जिसके बाद सूचना पाकर गोपालगंज पुलिस झाझा आकर गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार, उसकी पत्नी को अपने साथ ले गयी. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर गोपालगंज थाना में दर्जनों कांड अंकित है. छापेमारी दल में झाझा थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा प्रभावित तकनीकी शाखा जमुई के विकास कुमार के अलावा तकनीकी शाखा वह अन्य के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

पेशी के लिए जाने के दौरान कोर्ट से फरार हो गया बनरी

गोपालगंज. होमगार्ड जवान की हत्या सहित 15 से अधिक आपराधिक मामलों में गोपालगंज जिले का कुख्यात गैंगस्टर संजय उर्फ बनरी की पुलिस को तलाश थी. 19 जनवरी को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के यूपी से लेकर राजस्थान तक खाक छान चुकी थी. इस बीच मुखबीरों से मिली सूचना के बाद पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए जमुई भेज दिया. पुलिस ने झाझा के थानेदार संजय कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा जमुई के विकास कुमार के सहयोग से जाल बिछाकर गुरुवार को सहोजना चौक से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया. संजय सिंह 19 जनवरी की दोपहर न्यायालय से उस वक्त फरार हो गया था, जब उसे पेशी के लिए चनावे मंडल कारा से न्यायालय लाया गया था. न्यायालय से कुख्यात हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हवलदार उपेंद्र पांडेय को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया था. उसके खिलाफ 14 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. –

होमगार्ड जवान भोला सिंह हत्याकांड में शामिल है कुख्यात बनरी

पांच जनवरी 2021 को नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव के समीप होमगार्ड जवान भोला सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में मृतक के पुत्र के बयान पर चार लोगों पर नामजद सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी की गयी थी. इसमें कुख्यात संजय सिंह उर्फ बनरी भी नामजद है. पांच जनवरी 2021 होमगार्ड जवान भोला सिंह बाइक से होमगार्ड कार्यालय थावे में ड्यूटी करने जा रहे थे. अपराधियों ने उन्हें रोक लिया तथा जबरन इन्हें अपनी बाइक पर बैठाने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार कर होमगार्ड जवान भोला सिंह की हत्या कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें