गिद्धौर. बुधवार रात्रि प्रखंड क्षेत्र की कोल्हुआ पंचायत के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ललमटिया गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक का हथियार लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डीजे की धुन पर सिगरेट का धुंआ उड़ाते हुए एक युवक हथियार लहराता दिख रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नही करता है. बताया जाता है कि खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ललमटिया गांव में बीते दिन बुधवार कि संध्या युवकों द्वारा सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर आधा दर्जन युवक सिगरेट पीते हुए थिरक रहे थे, वहीं उसी दौरान एक युवक अपने हाथ में पिस्तौल पकड़ हवाई फायर करने की कोशिश करता है. लेकिन पिस्तौल से गोली नहीं चली. पूरी घटना का वीडियो किसी युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
अमरेंद्र खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि हथियार के साथ युवक के वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जायेगी. पुलिसिया अनुसंधान में अगर मामला सत्य पाया गया तो अवैध हथियार के शौकीन युवक को गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है