जमुई. सदर अस्पताल में झाड़-फूंक करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक को बिच्छू काटने पर तांत्रिक द्वारा सदर अस्पताल परिसर में ही झाड़-फूंक किया जा रहा है. वायरल वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जाता है. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जाता है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के सिहोंचक गांव निवासी संदीप कुमार पासवान को बिच्छू ने डंस लिया. उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे थे. इसके बावजूद परिजनों ने झाड़-फूंक के लिए तांत्रिक को बुला लिया. फिर क्या था अस्पताल परिसर में ही तांत्रिक ने मजमा लगाकर युवक को झाड़-फूंक करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में तांत्रिक बने अवधेश कुमार बता रहे हैं कि बिच्छू के डंक में दवा से ज्यादा झाड़-फूंक काम करता है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि अक्सर देखने को मिलता है कि जिले में जब भी सांप या बिच्छू किसी व्यक्ति को काटता है तो परिजन सर्वप्रथम उसे झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं. जब व्यक्ति की हालत नाजुक हो जाती है तब उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता है. ऐसे में उस व्यक्ति की मृत्यु होने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सांप और बिच्छू के डंसने का उचित इलाज सदर अस्पताल में मौजूद है. अंधविश्वास में न पड़कर जान न गंवाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है