पुलिस पदाधिकारी ने रुपये लेकर मवेशी लदा वाहन को जाने दिया, वीडियो वायरल
अगर आपके पास पैसे हैं, तो मवेशी से लदा पिकअप वाहन लेकर जा सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खैरा बाजार में एक पुलिस पदाधिकारी का पैसे लेकर मवेशी वाहन को छोड़ने का वीडियो सामने आया है.
खैरा. अगर आपके पास पैसे हैं, तो मवेशी से लदा पिकअप वाहन लेकर जा सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खैरा बाजार में एक पुलिस पदाधिकारी का पैसे लेकर मवेशी वाहन को छोड़ने का वीडियो सामने आया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि घटना रविवार सुबह की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खैरा बाजार की तरफ से आ रहा है एक पिकअप वाहन जब खैरा हाई स्कूल फील्ड के पास से गुजरता .शिवालय के पास पहुंच रहा होता है, तभी वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी साबिर हुसैन उसे रुकने का इशारा करते हैं. पिकअप वाहन सड़क पर ही रुक जाता है. इसके बाद उसमें से एक काली टी शर्ट पहने युवक उतरता है जो अपने हाथ में पैसे लेकर साबिर हुसैन के पास जाता है. वह युवक साबिर हुसैन के हाथ में पैसे देता है. इसके बाद साबिर हुसैन उसे जाने की इजाजत देते हैं. मामला सामने आने के बाद अब इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है तथा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं पूरे मामले को लेकर खैरा थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है