जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव में 11 सितंबर को गणेश पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान कुछ युवाओं के तमंचा लहराने का वीडियो वायरल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्यक्रम में डांस कर रही नर्तकी के साथ गांव के दो युवक अवैध हथियार का प्रदर्शन कर रहे है. इसमें से एक के पास पिस्टल व दूसरे के पास कट्टा है. स्थानीय लोगों कि मानें तो आर्केस्ट्रा में भोजपुरी गाना समियाना में चली गोली पर युवाओं ने फायर भी किया, जिसमें गांव का ही एक लड़का बाल-बाल बचा. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इसे लेकर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हथियार लहराते युवाओं को लेकर वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर छानबीन की जा रही है. जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है