Jamui News : पीएम विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम का एमएसएमई दिल्ली के कर्मियों ने किया वीडियो शूट
20 सितंबर को प्रधानमंत्री देशभर के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करेंगे
झाझा.
पीएम विश्वकर्मा योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमएसएमई दिल्ली से आये लोगों ने सागर कंप्यूटर में चल रहे पीएम विश्वकर्मा योजना ट्रेनिंग सेंटर का संक्षिप्त वीडियो बनाया. इस दौरान उन्होंने इस योजना के शामिल प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण से संबंधित बातचीत भी की. इसे लेकर सागर कंप्यूटर के प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने बताया कि आगामी 20 सितंबर को पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करेंगे. इस तरह के 247 प्रशिक्षण केंद्र पूरे भारत में चल रहे हैं. प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के वर्धा से सभी केंद्र से वनवे बातचीत करेंगे. इसी को लेकर जो केंद्र भारत सरकार के नजर में सर्वश्रेष्ठ है, उसका वीडियो शूट किया जा रहा है और एमएसएमई को भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली एमएसएमई के चंद्रभूषण झा, अनूप कुमार, अभिनय कुमार समेत कई लोग आकर न सिर्फ केंद्र व प्रशिक्षण में शामिल पुरुष/महिलाओं का वीडियो शूट किया, बल्कि प्रशिक्षण से संबंधित कई तरह का प्रश्न भी किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पीएम विश्वकर्मा योजना छोटे कामगार के लिए बहुत ही उपयुक्त है. इस प्रशिक्षण के उपरांत 3 लाख तक की ऋण बैंक से लिया जा सकता है और अपना कारोबार शुरू किया जा सकता है. बहरहाल दिल्ली से आये लोगों ने इस केंद्र को न सिर्फ उत्कृष्ट श्रेणी का बताया, बल्कि उपस्थित प्रशिक्षण में शामिल लोगों को कई तरह का टिप्स भी दिये. मौके पर सागर कंप्यूटर सेंटर के कई प्रशिक्षक व अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है