संपूर्णता अभियान के तहत लगाया गया ग्राम चौपाल
प्रखंड अंतर्गत चिंबेरिया गांव के आंगनबाडी़ केंद्र पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपूर्णता अभियान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया.
लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत चिंबेरिया गांव के आंगनबाडी़ केंद्र पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संपूर्णता अभियान के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डीके धुसिया, स्वास्थ्य प्रवंधक, बीसीएम गुड़िया कुमारी, आशा फेसिलेटर, जीविका के सदस्य तथा पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. ग्राम चौपाल में मुख्य रूप से परिवार नियोजन पखवाड़े के तहत परिवार नियोजन, दस्त प्रबंधन एवं एएनसी की जानकारी चौपाल में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक दिया गया. साथ ही आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्य कर रहे, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम चौपाल में उनके द्वारा जिला में चल रहे कार्यक्रम का जानकारी साझा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है