14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने में तत्परता दिखायें अधिकारी

रायपुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरियाडीह में गुरुवार को ग्राम विकास शिविर लगाया गया. जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने किया.

खैरा. रायपुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरियाडीह में गुरुवार को ग्राम विकास शिविर लगाया गया. जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता है. शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पंचायती राज, विद्युत विभाग, मनरेगा, बाल विकास परियोजना और जीविका सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे. इन स्टॉलों पर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गयी और कई लोगों से आवेदन भी लिया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर ग्रामीण को योजनाओं का लाभ दिलाने में तत्परता दिखायें. जो लोग अपनी शिकायतों से संबंधित आवेदन जमा करते हैं उसकी सुनवाई तुरंत करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अलग-अलग समस्या को लेकर अलग-अलग आवेदन लिखें. शिविर में पंचायती राज पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने भी पंचायत से संबंधित योजनाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को इन योजनाओं से लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत सरकार की योजनाएं हर पंचायत तक पहुंचाई जा रही हैं और इसमें पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. मौके पर सभी विभागीय अधिकारियों को उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि जो भी ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आते हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाये. कार्यक्रम के आयोजन में रायपुरा पंचायत के मुखिया प्रभु यादव ने सराहनीय योगदान दिया. शिविर में अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल, विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार, प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें