Jamui News : मनरेगा के नाम पर अवैध ढंग से राशि निकालने का आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा

किसान ने निजी खर्च से कराया पोखर निर्माण, पंचायत प्रतिनिधि ने मनरेगा के नाम पर निकाल ली राशि

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:55 PM

चकाई (जमुई).

प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड संख्या दो भंदरा के लोगों ने मनरेगा योजना में गलत तरीके से राशि निकालने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को हंगामा किया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीण चुरामन यादव, लालधारी यादव, माणिक यादव, कैलाश यादव, महेंद्र यादव, रिपुंजय यादव, लालू यादव, सूरज यादव, प्रदीप यादव, गुल्ली यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या दो भंदरा गांव में एक किसान द्वारा अपने खेत में निजी खर्च पर पोखर का निर्माण किया गया था. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि ने विभाग के कर्मियों से मेल में कर गलत तरीके से गांव की एक महिला के नाम पर जीओ टैगिंग करवा कर व मनरेगा से पास करवाकर पोखर निर्माण के नाम राशि की निकासी कर ली है. भू-स्वामी सह पोखर निर्माता चुरामन यादव ने बताया कि इसकी भनक जब मुझे मिली, तो हमलोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों से पूछताछ करने का प्रयास किया. लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. लोगों के आक्रोश जताते कहा कि मनरेगा में मजदूरों से काम कराया जाता है. लेकिन कल्याणपुर पंचायत में जितनी भी योजना में काम हुआ है, सब मशीन से ही कराया गया है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मामले में जांच-पड़ताल कर न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की.

कहते हैं बीडीओ

इसे लेकर बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि अगर योजना के नाम पर गड़बड़ी की गयी है, तो इसकी जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version