दीननगर गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों में आक्रोश
अक्रोशितों ने विद्युत आपूर्ति कार्यालय में किया प्रदर्शन
अलीगंज. प्रखंड के दीननगर गांव में स्थित ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों के सामने पेयजल संकट पैदा हो गया है. इससे आक्रोशित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बुधवार को अलीगंज विद्युत आपूर्ति कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया. आक्रोशित विद्युत उपभोक्ता पूर्व मुखिया ओबेदुल्ला, शौकत खान, सहिम खान, अरमान खान, सोनू, महफूज, तौफीक, सद्दाम, आफताब अंसारी, हाशिम खान, हकीम खान, जूनियर खान, रिजवान खान समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि दीननगर गांव की आबादी करीब पंद्रह सौ लोगों की है. गर्मी का मौसम आते ही ट्रांसफार्मर में खराबी होने लगी थी, तभी हमलोगों ने इसकी सूचना विभागीय कर्मी व पदाधिकारी को दी. पांच दिन पहले गांव स्थित एक ट्रांसफार्मर जल गया, लेकिन इसे लेकर अबतक कोई पहल नहीं की गयी है. भीषण गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. पानी को लेकर तरस रहे हैं. बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई व घर के दैनिक कार्यों पर भी असर पड़ रहा है. विभाग के कनीय अभियंता शिलेश कुमार ने बताया कि ओवर लोड होने की वजह से बार-बार ट्रांसफार्मर खराब हो जा रहा है. इसे लेकर प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली सप्लाई चालू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है