नहर का निरीक्षण करने पहुंचे जेई पर ग्रामीणों ने किया हमला
अवैध निर्माण का वीडियो बनाने के दौरान की मारपीट
सिकंदरा. प्रखंड स्थित लहिला-अकौनी पथ पर रेहड़ा मुसहरी के समीप नहर का अतिक्रमण किये जाने की शिकायत पर निरीक्षण करने सिंचाई विभाग के जेई लोअर किऊल नहर पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने मारपीट कर उनको घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जेई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया. जानकारी के मुताबिक सिंचाई अवर प्रमंडल सिकंदरा के कनीय अभियंता मदन प्रसाद लहिला अकौनी पथ पर रेहड़ा मुसहरी के समीप नहर पर अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी. इसके बाद वे मंगलवार शाम सिंचाई विभाग के एक कर्मी मो रिजवान के साथ नहर का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में कनीय अभियंता नहर पर किये जा रहे अवैध निर्माण का वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया. यह देख विभागीय कर्मी मो रिजवान बाइक से भाग निकला. वहीं जेई मदन प्रसाद के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. इसकी सूचना मिलने के बाद अवर निरीक्षक क्षैबर राम मौके पर पहुंचे और घायल कनीय अभियंता को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उनका इलाज किया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि जेई के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जेई मदन प्रसाद को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है