बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाम, फंसे रहे कांवरिया वाहन

बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने मंगलवार को आढा गांव के समीप नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:43 PM

अलीगंज. बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने मंगलवार को आढा गांव के समीप नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया. सड़क जाम रहने से स्कूल बस, कांवरिया वाहन सहित अन्य वाहन फंसे रहे और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बताया कि बीते सोमवार से बिजली आपूर्ति ठप रहने से इस गर्मी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है और लोगों का बुरा हाल हो गया. साथ ही बताया कि अनियमित बिजली नियमित से हमलोग आजीज हो चुके हैं. हमलोगों ने इसे लेकर विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों से लगातार मांग करते रहे लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया जा सका. इस कारण से हमलोगों ने सड़क को जाम किया है. अगर इसके बाद भी विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन करने करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ अभिषेक भारती, सीओ दिवाकर रंजन, प्रभारी थानाध्यक्ष रितेश कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. सीओ दिवाकर रंजन फोन से विद्युत विभाग के अधिकारी से बातचीत करते हुए कहा कि आपकी समस्या का जल्द निदान करवाया दिया जायेगा. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया और आवागमन प्रारंभ हो सका. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि पुराने विद्युत तार को बदलने का कार्य किया जा रहा है. तार बदलने के कारण ही विद्युत आपूर्ति बाधित थी. कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति सुचारू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version