ग्रामीणों ने सांसद से की छठ घाट निर्माण कराने की मांग
प्रखंड अंतर्गत केशो फरका गांव के ग्रामीणों द्वारा सांसद अरुण भारती से छठ घाट के निर्माण की मांग की गई है.
सोनो. प्रखंड अंतर्गत केशो फरका गांव के ग्रामीणों द्वारा सांसद अरुण भारती से छठ घाट के निर्माण की मांग की गई है. छठ में ग्रामीणों को हो रही परेशानी के मद्देनजर गांव के समीप जोरिया में छठ घाट बनवाने की मांग जोर पकड़ रही है. भाजपा के मंडल संयोजक सह ग्रामीण नरेश गुप्ता ने बताया कि गांव के समीप बहने वाले इस जोरिया पर छठ पूजा में एक सौ से भी अधिक डलिया लाया जाता है. यहां छठ घाट का निर्माण नही होने से श्रद्धालुओं को छठ पूजा में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंगलवार को जब भाजपा नेता मनोज पोद्दार द्वारा महेश्वरी मंडल क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा था तब ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपनी परेशानी को बयां करते हुए घाट बनवाने की मांग उनके समक्ष रखीं ताकि वे सांसद तक ग्रामीणों की समस्या और मांग को पहुंचा सकें. ग्रामीणों के इस मांग को गंभीरता से लेते हुए श्री पोद्दार स्थल पर जाकर मुआयना किया और ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है लिहाजा इसे सांसद अरुण भारती के समक्ष प्रस्तुत कर इसके जल्द निर्माण कराने के लिए आग्रह करूंगा. मौके पर बोलबम राय, राजबिहारी शुक्ला, गोपाल रजक, राजमणि सिंह, चंद्र किशोर पंडित, माधव मण्डल, समरेश सिंह, बंगाल ठाकुर, दिवाकर मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है