जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और दोनों की शादी करा दी. अब दोनों की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव का है. कर्णपुर डैम पर ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया और मंदिर ले जाकर दोनों की शादी करा दी. बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जिनहरा गांव निवासी अमन कुमार पिता सुधीर यादव तथा कर्णपुर निवासी प्रिया कुमारी पिता लिलो मंडल का पिछले दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी क्रम में दोनों छिपकर मिला करते थे. दोनों अपने घरवालों से छिपकर एक दूसरे से मिलने के लिए कर्णपुर डैम पर पहुंचे थे. वहां ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया और उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीण दोनों को लेकर पटेश्वर नाथ धाम महादेव मंदिर गये और उनकी शादी करवा दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी लड़की के परिवारवालों को दी. फिर लड़की के घर वाले और ग्रामीण दोनों को लेकर लड़के के घर पहुंच गये. मामले में लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस उनके घर पर भी गयी थी, जहां परिजनों ने लव मैरिज की बात बतायी है. परिवार वाले ने बताया कि दोनों बालिग हैं. फिलहाल पुलिस को मामले में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है