ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र में जड़ दिया ताला, जताया विरोध
केंद्र की सेविका पर अनियमितता बरतने का लगाया आरोप
जमुई. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के कागेश्वर पंचायत अंतर्गत कोड़वाडीह आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया तथा इसे लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र की सेविका के द्वारा अनियमितता बरती जाती है एवं केंद्र का संचालन सही तरीके से नहीं किया जाता है. इस कारण ग्रामीणों ने केंद्र को बंद कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि कागेश्वर पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत कोड़वाडीह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 166 की सेविका सुनीता कुमारी के द्वारा अनियमित रूप से केंद्र का संचालन किया जाता है, उनके द्वारा सही तरीके से ना तो बच्चों को पोषाहार दिया जाता है और ना ही अन्य किसी भी प्रकार का लाभ वहां मौजूद पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाता है. ऐसे में ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए केंद्र में ताला जड़ दिया. इसकी सूचना पाकर मंगलवार को आइसीडीएस डीपीओ और सीडीपीओ मामले की जांच करने कोड़वाडीह पहुंचे, जहां उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका पर कई तरह का आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जब तक यहां इस सेविका को बर्खास्त कर नयी सेविका का चयन नहीं कर लिया जाता, तब तक वे केंद्र नहीं खुलने देंगे. इसके बाद आइसीडीएस डीपीओ ने लोगों को यह आश्वासन दिया कि यहां सेविका का पुन: चयन किया जाएगा, इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है