उरवा गांव के ग्रामीणों ने छठ घाट व सड़क को किया स्वच्छ
प्रखंड में छठ पूजा हेतु घाट सफाई को लेकर पेटार पहाड़ी पंचायत स्थित उरवा गांव के युवाओं ने बुधवार को उरवा गांव से लेकर लगभग एक किलोमीटर दूर अजय नदी तक श्रम दान के जरिये छठ घाट एवं गांव के सड़क की सफाई की.
चकाई. प्रखंड में छठ पूजा हेतु घाट सफाई को लेकर पेटार पहाड़ी पंचायत स्थित उरवा गांव के युवाओं ने बुधवार को उरवा गांव से लेकर लगभग एक किलोमीटर दूर अजय नदी तक श्रम दान के जरिये छठ घाट एवं गांव के सड़क की सफाई की. सफाई अभियान में जुटे युवाओं ने लगभग तीन घंटे तक टोकरी और कुदाल लेकर घाट और उससे जुड़े रास्ते की सफाई की. छठ पूजा को देखते हुए गांव के उत्साही युवकों द्वारा सड़क से लेकर अजय नदी घाट तक साफ-सफाई की गयी ताकि इस रास्ते से घाट तक छठ का डाला ले जाने वाले छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो. सफाई अभियान में मिथलेश राय, बुल्लू सिन्हा, भोला राय, रमेश कुमार राय, धीरज कुमार राय, तेजनारायण शर्मा, पांडू राय, कालेश्वर वर्मा, पवन सिन्हा, राजा सिन्हा, मज्जन कुमार राय, सागर चौधरी, अमित कुमार, आशीष वर्णवाल, संदीप राय, नंदलाल राय, जालो साह, अंशु कुमार, रामानंद कुमार राय, अभिषेक कुमार राय, बोनू पासवान, प्रियांशु कुमार राय, चंदन पासवान, पीयूष वर्मा, छोटू वर्मा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण लोग शामिल थे.
युवाओं ने बटिया में की छठ घाट की साफ- सफाई
सोनो. प्रखंड क्षेत्र के बटिया बाजार के समीप नदी के छठ घाट की सफाई और मरम्मत कार्य बुधवार को स्थानीय युवा समाजसेवी लालू बरनवाल ने करवाया. बटिया बाजार से नदी घाट तक जाने वाले कच्चे रास्ते की मरम्मत और सफाई भी की. उनके इस पुनीत कार्य में स्थानीय युवकों ने भी साथ दी. युवाओं की टोली जेसीबी के साथ खुद भी घाट तक जाने वाले मार्ग को दुरुस्त किया. मुख्य मार्ग से छठ घाट नदी तक लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है. घाटों को भी सजाया जा रहा है.समाजसेवी लालू बरनवाल ने कहा कि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हमलोग कार्य में लगे हुए है. लालू बरनवाल के अलावे विनोद बरनवाल, अशीष बरनवाल, रंजीत गौरव, प्रमोद बरनवाल, गुड्डू बरनवाल, विकास बरनवाल, पवन बरनवाल, टिंकू बरनवाल, उप मुखिया प्रतिनिधि सोनू बरनवाल, गोलू बरनवाल, तुलसी रजक, विकास बरनवाल, रोहित बरनवाल, कुंदन बरनवाल, मोहन बरनवाल, निलेश बरनवाल, सुधीर बरनवाल,भीम पासवान, कल्लू पासवान समेत दर्जनों युवा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है