ग्रामीणों ने खेल मैदान को भू-माफिया से बचाने की लगायी गुहार

प्रखंड अंतर्गत माहपुर पंचायत के बरमसिया गांव के ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय को आवेदन देकर चितोचक बोसबगान स्थित खेल मैदान को बचाने की गुहार लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:14 PM

झाझा. प्रखंड अंतर्गत माहपुर पंचायत के बरमसिया गांव के ग्रामीणों ने सीओ कार्यालय को आवेदन देकर चितोचक बोसबगान स्थित खेल मैदान को बचाने की गुहार लगायी. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त खेल मैदान को भू-माफियाओं के द्वारा साजिश के तहत खरीद-फरोख्त करने के प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस मामले में तत्कालीन अंचल आफिस के पदाधिकारी व कर्मी की भूमिका पर संदेह जताते हुए जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग किया है. ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया कि बरमसिया गांव स्थित 27 एकड़ जमीन है. उसकी जमीन को बिक्री कर दी गयी है. सूचना मिल रही है कि इस जमीन से चार एकड़ जमीन को गलत तरीके से रजिस्ट्री करवा दिया गया. हालांकि अब भी उक्त जमीन पर ग्रामीणों का ही कब्जा है और खेल मैदान के रूप में ही उपयोग हो रहा है. लेकिन अब एक बार पुनः भू -माफियाओं द्वारा इस खेसरा की जमीन को खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. अगर इसे लेकर अविलंब कार्रवाई नहीं की जाती है तो भू-माफिया अपने कारनामा में सफल हो जायेगा. ग्रामीण बिनोद यादव, अरविंद कुमार, उचित कुमार, सुरेश कुमार वर्मा, रबिद्र यादव, अशोक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बुधवार को सीओ कार्यालय के साथ-साथ इसकी प्रति जिला पदाधिकारी, बीडीओ व थानाध्यक्ष को खेल मैदान को बचाने की गुहार लगाया है. इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी अंचलाधिकारी आरती भुषण ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर आवेदन दिया गया है तो इसकी जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version