18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने जताया विरोध

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 95 लाख रुपये की लागत से बनवाये जा रहे महुली से गिद्धौर मौरा तक पथ निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता पर स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाया है.

गिद्धौर. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 95 लाख रुपये की लागत से बनवाये जा रहे महुली से गिद्धौर मौरा तक पथ निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता पर स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर सवाल उठाया है. वहीं डीएम अभिलाषा शर्मा से सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग किए जा रहे बालू और सीमेंट के जांच कि मांग की है. स्थानीय ग्रामीण विभूति सिंह, इंद्रदेव साह, लक्ष्मण साह, अंगद सिंह, त्रिवेणी सिंह, धनंजय कुमार, शुशील सिंह, विकास कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग झाझा के देख रेख में इस सड़क का निर्माण कार्य विभागीय नियमों को ताक पर रख विभाग के संवेदक द्वारा जैसे तैसे कराया जा रहा है, ढलाई कार्य में मिट्टी सना बालू व निम्न स्तर के सीमेंट का प्रयोग किए जाने से यह महत्वपूर्ण बाइपास सड़क का निर्माण कार्य अनियमितता की भेंट चढ़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अनियमितता की शिकायत दूरभाष पर जमुई डीएम से भी की गई थी. बावजूद इसके निर्माण कार्य में घटिया मेटेरियल का प्रयोग धड़ल्ले से जारी है. कहते हैं विभागीय अभियंता आरडब्लूडी झाझा के कनीय अभियंता अभिजीत कुमार ने कहा है कि ग्रामीणों कि शिकायत पर संवेदक को अविलंब बालू बदलने का निर्देश दिया गया है. सड़क ढलाई कार्य का स्थल निरीक्षण किया है. विभागीय नियमानुसार ही सड़क ढलाई का कार्य करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें