पुल के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
झाझा-सोनो मुख्य मार्ग पर अवस्थित हथिया पुल की जर्जर स्थिति को लेकर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर के नेतृत्व में दर्जन भर लोगों ने मंगलवार को इसके जीर्णोद्धार को लेकर प्रदर्शन किया.
झाझा. झाझा-सोनो मुख्य मार्ग पर अवस्थित हथिया पुल की जर्जर स्थिति को लेकर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर के नेतृत्व में दर्जन भर लोगों ने मंगलवार को इसके जीर्णोद्धार को लेकर प्रदर्शन किया. श्री राठौर ने कहा कि पुल का निर्माण वर्षों पहले था. पाया तो ठीक-ठाक है, लेकिन पुल पर बनी सड़क बीच-बीच में जर्जर हो गयी है. इस कारण दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं. प्रदर्शन में शामिल जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव ने कहा कि पुल के जर्जर होने के कारण छोटी-बड़ी घटनाएं प्रत्येक दिन होती हैं. इस कारण इस फूल का जीर्णोद्धार अत्यावश्यक है. उन्होंने बताया कि इस सड़क होकर बिहार से लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल तक लोग जाते हैं. प्रत्येक दिन हजारों लोग इस सड़क से गुजरते हैं. पुल जर्जर होने के कारण लोगो को आने जाने में परेशानी होता है. स्थानीय पदाधिकारी से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी भी गुजरते हैं. बावजूद इसके अब तक किसी की निगाह नहीं गई है. उपस्थित सदस्यों ने उच्च अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि अविलंब इस पुल का जीर्णोद्धार हो, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके. ग्रामीणों ने कहा कि अतिशीघ्र यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर पिंटू कुमार, प्रतीक शर्मा, नरेंद्र भारती, सुजीत कुमार, अरुण यादव, मनीष कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है