बिजली की आंखमिचौनी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत के कर्मा गांव वार्ड संख्या आठ में पिछले एक वर्ष से ट्रांसफार्मर के खराब रहने व बिजली की आंखमिचौली से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत के कर्मा गांव वार्ड संख्या आठ में पिछले एक वर्ष से ट्रांसफार्मर के खराब रहने व बिजली की आंखमिचौली से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण दिलीप पासवान, संजय पासवान ,प्रकाश पासवान, गणेश पासवान, महेंद्र पासवान, बच्चन राय समेत कई लोगों ने बताया कि बीते एक वर्ष से कम वोल्टेज व अनियमित विद्युत रहने के कारण हमलोगों के कई तरह का कार्य बाधित हो रहा है. ना तो छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर पा रहे हैं. ना ही किसान अपने खेतों को ठीक से पानी दे पा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को अपनी समस्या बता रहे हैं. बावजूद इसके अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है. अविलंब यदि कार्रवाई नहीं हुई तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे. मौके पर मुन्ना पासवान, अशोक पासवान ,कारू पासवान, राजेंद्र राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है