संग्रहालयों का भ्रमण करें बच्चे, क्षेत्र की धरोहर को समझें

जिला मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर सिंह संग्रहालय में गुरुवार को संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी-सह-व्याख्यान आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:15 PM
an image

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित चंद्रशेखर सिंह संग्रहालय में गुरुवार को संग्रहालय प्रबंधन और विरासत संरक्षण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी-सह-व्याख्यान आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन हेरिटेज सोसायटी के महानिदेशक अनंताशुतोष द्विवेदी, संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव, प्लस 2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य अतिथियों ने किया. डॉ. सुधीर कुमार यादव ने संग्रहालय और विरासत के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के बनाये उत्पादों को सराहा और छात्रों को अपनी संस्कृति एवं इतिहास के संरक्षण की प्रेरणा दी. हेरिटेज सोसाइटी के महानिदेशक डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी ने बच्चों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक साबित होगा. उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर संग्रहालय संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया. महानिदेशक ने कहा कि संग्रहालय और विरासत संरक्षण का कार्य केवल संस्थानों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है. बच्चों की उपस्थिति देखकर यह स्पष्ट होता है कि नई पीढ़ी में विरासत के प्रति उत्सुकता और जागरूकता बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी विरासत को सहेजने के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अधिक कार्यक्रमों और प्रयासों की आवश्यकता है. डॉ. द्विवेदी ने विशेष रूप से बच्चों से अपील की कि वे संग्रहालयों का भ्रमण करें और अपने क्षेत्र की धरोहरों को जानने-समझने का प्रयास करें. उन्होंने कहा, संग्रहालय केवल अतीत को संरक्षित करने का स्थान नहीं है, बल्कि यह हमें भविष्य की दिशा दिखाने में भी सहायक है. ऐसे आयोजन हमें हमारे पूर्वजों के कृतित्व को याद करने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर देते हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि चंद्रशेखर सिंह संग्रहालय द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है और अन्य संस्थानों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने किया. उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और विभिन्न विषयों पर संवाद करते हुए जानकारी साझा की. इस अवसर पर शिक्षक मुन्ना कुमार, मनोरंजन कुमार, अभिषेक कुमार, तुलसी पासवान, त्रिपुरी सिंह, कपिलदेव मेहता, वारिस आलम और मिथुन मेहता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version