20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकंदरा विधान सभा: लग्न व गर्मी से गिरा मतदान प्रतिशत

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ लोकतंत्र का महापर्व

सिकंदरा. प्रखंड के 116 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. चिलचिलाती धूप व तेज हवा ने मतदाताओं के उत्साह को फीका कर दिया. इस कारण से दिन के ग्यारह बजे के बाद से तीन बजे तक मतदान केंद्र पर इक्के-दुक्के मतदाता ही नजर आये. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड में 47.75 प्रतिशत ही मतदान हो पाया. चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. जानकारी देते प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक दौर में सात स्थान से ईवीएम में खराबी की सूचना प्राप्त हुई. जिसे समय पर बदल कर मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया. मतदान को लेकर प्रखंड के 16 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया था. वहीं 58 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था. प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी 116 मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स, सैप व जिला बल के जवान को तैनात किया गया था. कई मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी द्वारा भी नजर रखी गयी थी. शुक्रवार की सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ होने के बाद सात मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा. हालांकि ईवीएम में आये समस्या को दूर कर कुछ देर में ही मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. मतदान को लेकर मध्य विद्यालय महादेव सिमरिया स्थित मतदान केंद्र संख्या 219 को गुलाबी मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां सभी महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी थी.

सात बजे से ही बूथ पर पहुंचने लगे मतदाता

यूं तो सुबह 7:00 बजते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पहले घंटे में जहां मतदाताओं की संख्या कम नजर आ रही थी. वही मतदान प्रारंभ होने के 1 घंटे बाद मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतारें दिखने लगी. वहीं 11:00 बजे के बाद अधिकांश मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरने लगा. इस दौरान मतदाताओं को मतदाता पर्ची नहीं मिल पाने के कारण मतदाता परेशान दिखे. सिकंदरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 व 02 में मतदाता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत काफी ज्यादा देखी गयी. ऐसे में बीएलओ की निष्क्रियता के कारण कई लोग मतदान से वंचित रह गए. वहीं कड़कड़ाती धूप एवं तेज हवा के साथ चल रही लू व लगन के कारण भी मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह फीका नजर आया. प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशासनिक ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर, डीएम राकेश कुमार, एसपी डॉ शौर्य सुमन, सीडीपीओ सतीश सुमन, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अवर निरीक्षक उपेंद्र पाठक, रंजीत कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे.

सुबह रहा उत्साह, मतदान केंद्र पर रही भीड़

खैरा. प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. मतदान को लेकर सुबह में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. लेकिन दोपहर होते ही मतदान केंद्र पर इक्का-दुक्का ही देखने को मिला. कन्या मध्य विद्यालय खैरा स्थित मतदान केंद्र पर दोपहर 12:10 बजे आधे दर्जन के करीब मतदाता कतार में लगे दिखे. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम तो किये गये थे यहां खैरा बाजार के मतदाताओं का मतदान केंद्र बनाया गया था. दोपहर 12: 22 बजे गोपालपुर मतदान केंद्र पर एक भी मतदाता नहीं थे. लेकिन दोपहर बाद वोटर वोट डालने पहुंचने लगे थे. 12:30 बजे घनबेरिया मतदान केंद्र पर भी वोटर नहीं दिखे. यहां मतदानकर्मी खाली बैठे नजर आये. खैरा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी क्षेत्र में नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों को दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया था. इस कारण लोगों को काफी दिक्कत भी हुई और कम मतदान हो सका.

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ लोकतंत्र का महापर्व

अलीगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को जमुई लोकसभा में प्रथम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हुआ. प्रखड निर्वाचन पदाधिकारी ने ने बताया की पूरे प्रखंड में लगभग 46 प्रतिशत वोट हुआ. चुनाव को देखते लेकर अलीगंज प्रखंड के 109 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. खास कर नव युवा मतदाता ने पहली बार मताधिकार का प्रयोग बेरोजगारी एवं विकास के मुद्दे पर वोट किया. वहीं अलीगंज बाजार कचहरी मतदान केंद्र 77 एवं 78 पर महिला एवं पुरुष कतारबद्ध होकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया. दरखा गांव के मध्य विद्यालय में 68,69 केंद्र संख्या में 90 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता पुलिस के जवानों के सहयोग से मतदान किया. कई जगह बुजुर्ग मतदाताओं ने लाठी के सहारे तो कहीं परिजनों की मदद से वोट दिया. वहीं कई युवक-युवतियों ने अपने जीवन का पहला मताधिकार का प्रयोग किया. महना मिडिल स्कूल बूथ नंबर 72 पे मतदान कर्मी के कड़ी निगरानी में मतदान शांति हुआ. अलीगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ नंबर 82,83 में मतदाताओं के लिए पंडाल नहीं रहने से कड़ी धूप में महिलाएं खड़ी दिखीं. सभी बूथों का पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने निरीक्षण किया. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक हुआ. 4 जून को वोटों की गिनती होगी.

मतदान के दौरान सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम, बाजार में सन्नाटा

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. ज्यादातर मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित होने के कारण वहां बड़ी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा इन इलाकों शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस की भारी व्यवस्था की गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के व्यापक तैयारी की गयी थी. सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में सिकंदरा, अलीगंज तथा खैरा प्रखंड क्षेत्र के भी मतदान केंद्र शामिल हैं. ऐसे में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में वन्य क्षेत्र आता है. उन इलाकों में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे लेकर भी कई काफी तैयारी की गयी थी. मतदान के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. बुजुर्ग से लेकर महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हालांकि इस बार मतदान का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से कम रहा, परंतु सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान के दौरान बाजारों में मिला-जुला असर भी देखने को मिला. बाजार पूरी तरह से सुनसान दिखे. दुकान बंद रहे. हालांकि शाम को जब मतदान समाप्त हुआ, उसके बाद बाजार एक बार फिर से गुलजार दिखे. लोग बाजारों में निकले. चुनाव के बाद अब लोग मतगणना की चर्चा करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें