आज झाझा के 11 पैक्सों में होगा मतदान, देर शाम होगी मतों की गणना

पैक्स चुनाव के पांचवें चरण में झाझा प्रखंड के 11 पैक्साें के लिए आज वोट डाले जायेंगे. झाझा के सभी 11 पैक्सों के लिए कुल 16 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:45 PM

झाझा. पैक्स चुनाव के पांचवें चरण में झाझा प्रखंड के 11 पैक्साें के लिए आज वोट डाले जायेंगे. झाझा के सभी 11 पैक्सों के लिए कुल 16 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर प्रखंड भर के कुल 9 हजार 307 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 6 हजार 658 पुरुष मतदाता व 2 हजार 749 महिला मतदाता शामिल हैं. प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गयी है. चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों के साथ-साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों को लगाया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रविजी ने बताया कि शांति, निष्पक्ष व सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया है. गौरतलब है कि प्रखंड के कनोदी व टेलवा पैक्स में अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध कर लिया गया है. शेष बचे 11 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 31 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. जबकि प्रबंध कार्यकारिणी समिति के लिये 122 लोग चुनाव मैदान में हैं. बीडीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया गया है, ताकि मतदाताओं को चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े. सोमवार को बीडीओ रविजी ने ब्रीफिंग करते हुए कहा कि पूरे मतदान केंद्र के पास 144 धारा लगायी गयी है. इसके बावजूद भी किसी तरह की कोई समस्या हो तो इसके लिए प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां इसकी सूचना अविलंब दे सकते हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक पुलिस की व्यवस्था की गई है. जहां पुलिस हमेशा तैनात रहेगी. इसके अलावा सभी जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी भ्रमणशील रहेंगे. बावजूद इसके किसी भी मतदान कर्मियों को किसी तरह की कोई समस्या होती है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि ससमय करवाई की जा सके. सोमवार अपराह्न मतदान कर्मी अपने-अपने मतदान सामग्री लेकर गंतव्य की और निकले.

प्रखंड में 2 अति संवेदनशील जबकि 12 संवेदनशील मतदान केंद्र

झाझा प्रखंड अंतर्गत 11 पैक्स में होने वाले मतदान केंद्र 2 अति संवेदनशील है, जबकि 12 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. अति संवेदनशील मतदान केंद्र पैक्स भवन पैरगाहा के धमाना व पैक्स भवन जामुखेरेया के फतेहपुर मतदान केंद्र शामिल है. संवेदनशील मतदान केंद्र केशवपुर बांया भाग ,केशवपुर मध्य विद्यालय मध्य भाग, केशवपुर दांया भाग, सामुदायिक भवन कानन, पैक्स भवन चांय दांया भाग, पैक्स भवन चांय बांया भाग, पंचायत भवन छापा बांया भाग, पंचायत भवन छापा दांया भाग, उच्च माध्यमिक विद्यालय धमना बांया भाग, उच्च माध्यमिक विद्यालय धमना मध्य भाग, उच्च माध्यमिक विद्यालय धमना दांया भाग के अलावा पंचायत भवन रजला कला शामिल है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रवि जी ने बताया की निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सामाजिक सौहार्द वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं .उन्होंने बताया कि सभी जगह पर हर तरह की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version