नागी पक्षी अभयारण्य क्षेत्र में मिला गिद्ध
नागी पक्षी अभयारण्य परिक्षेत्र के कठबजरा जंगल के समीप मंगलवार को एक गिद्ध देखा गया है.
झाझा. नागी पक्षी अभयारण्य परिक्षेत्र के कठबजरा जंगल के समीप मंगलवार को एक गिद्ध देखा गया है. फॉरेस्टर अनीश कुमार ने बताया कि नकटी वन उपक्षेत्र कठबजरा जंगल के पास एक मवेशी की मौत हुई थी, जहां यह गिद्ध देखा गया है. गिद्ध की लंबाई लगभग चार फीट है. उन्होंने बताया कि बर्ड गाइड संदीप कुमार समेत कई लोगों ने उसे संरक्षित कर रखा है. उन्होंने बताया कि यह दुर्लभ गिद्ध का नाम हिमालय ग्रीफन है. फॉरेस्टर ने बताया कि नागी पक्षी क्षेत्र में गिद्ध के मिलने से वन कर्मियों में उत्साह है. इसकी सूचना उच्चस्तरीय अधिकारियों को दी गयी है. गिद्ध को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग लगातार गिद्ध दर्शन को लेकर उत्साहित हैं. इधर, डीएफओ तेजस जायसवाल ने बताया कि नागी पक्षी क्षेत्र में गिद्ध के देखे जाने से वनकर्मियों के अलावा वन क्षेत्र पर रिसर्च करने वालों में भी उत्साह देखा जा रहा है. फिलहाल अभी एक ही है और यह नर गिद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है