Jamui News : अभाविप कार्यकर्ताओं ने भटकी बुजुर्ग महिला को पहुंचाया घर

शेखपुरा की बुजुर्ग महिला भटक कर पहुंच गयी थी झाझा

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:50 PM

झाझा.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कार्यकर्ताओं ने घर से भटकी बुजुर्ग महिला को घर पहुंचाया. अभाविप नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि बीते गुरुवार को दोपहर के 1:00 बजे एक वृद्ध महिला भटकते हुए झाझा के चितौचक तरफ जा रही थी. अभाविप कार्यकर्ता की नजर वृद्ध महिला पर पड़ी तो पूछताछ करने पर पता चला कि यह महिला अपना घर भूल गयी है. ग्रामीणों के सहयोग से पता चला वह शेखपुरा की रहने वाली है. भटकी महिला अपना जिला का नाम बता रही थी. सोशल मीडिया तथा शेखपुरा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से उनके गांव की भूतपूर्व मुखिया प्रीति कुमारी से संपर्क कर घर वालों का पता लगाया. उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया. घर वालों से पूछने पर उस महिला की पहचान मिनो देवी के रूप में हुई. उनको तीन पुत्र तथा एक पुत्री हैं. पति ताड़ी लगाने का काम करता है. इस कार्य में हिंदू स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं का भी सहयोग प्राप्त हुआ. नगर सहमंत्री मंजीत हर्ष ने कहा कि हमारे घर से थोड़े ही दूर पर यह महिला भटक गयी. ठीक से पता नहीं बता पायी. हमलोगों ने घर में जगह दी. खाने-पीने की व्यवस्था की व सोशल मीडिया के माध्यम से इनका पता खोजने लगे. समुचित पता चलने पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने उन्हें ससम्मान उनके परिजनों को सौंप दिया. मौके पर राहुल कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, मीना देवी, सोनी देवी, रीता देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version