18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षदों ने ईओ के विरुद्ध डीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

जिले की सिकंदरा नगर पंचायत में के कई वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी पर वित्तीय अनियमितता बरतने और पार्षदों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

जमुई. जिले की सिकंदरा नगर पंचायत में के कई वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी अनीशा कुमारी पर वित्तीय अनियमितता बरतने और पार्षदों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर सभी वार्ड पार्षद गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. इसे लेकर उप-मुख्य पार्षद सूर्यनयन कुमार, वार्ड पार्षद मो साबिर हुसैन, अनीता देवी, विजय कुमार यादव, रेखा देवी, अनीता देवी, तारा देवी, निशा देवी, राजेश कुमार मिश्र, सीता देवी, विष्णु देव रविदास सहित अन्य वार्ड पार्षदों ने जिलाधिकारी को एक पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नगर पंचायत अधिनियम की अनदेखी कर मनमाने तरीके से निर्णय लिए जा रहे हैं. लाखों रुपये के गबन और विकास कार्यों में लापरवाही के चलते नगर पंचायत की स्थिति बदतर होती जा रही है. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने सशक्त स्थायी समिति और बोर्ड की अनुमति के बिना दो नई हैंड फॉगिंग मशीन और एसी की खरीद की. साथ ही एक निजी स्कॉर्पियो वाहन को किराए पर लेकर उसे 1.5 लाख रुपये का भुगतान किया गया. इन सभी सामग्रियों की खरीद बिना बोर्ड की सहमति के की गयी, जो नगर पालिका अधिनियम का सीधा उल्लंघन है. इसके अलावा, दो साल पहले होल्डिंग टैक्स संग्रहण के लिए एजेंसी को ठेका दिया गया था, लेकिन आज तक यह कार्य शुरू नहीं हुआ, जबकि एजेंसी को लगभग दस लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

पार्षदों ने एक सप्ताह में जांच करने की लगाई गुहार

जनप्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी से एक सप्ताह के अंदर जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जांच शुरू नहीं हुई, तो वे 2 दिसंबर से नगर पंचायत कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी और धरना प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर सभी वार्ड पार्षद जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे उन्होंने बताया कि मुलाकात के बाद डीएम अभिलाषा शर्मा ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है

जबरन अनियमितता करने का बना रहे हैं दबाव- ईओ

सिकंदरा नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी अनिशा कुमारी ने बताया कि मेरे पदस्थापन से पूर्व किसी अन्य मद से कुछ योजनाएं की जा रही थी. अब वार्ड पार्षदों के द्वारा किसी अन्य मद से योजनाओं के भुगतान का दबाव बनाते हुए जबरन मुझसे अनियमितता करने को कहा जा रहा है. जब ऐसा करने से मना किया तब मुझ पर दबाव बनाने के लिए कुछ वार्ड पार्षद ऐसा कर रहे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सभी वार्ड पार्षद चाहते हैं कि मुख्य पार्षद को दरकिनार कर नगर पंचायत क्षेत्र में काम किया जाये तथा बिना मुख्य पार्षद को बुलाये नगर पंचायत की बैठक का आयोजन किया जाये, जो गलत है. फागिंग मशीन की खरीद को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किये जाने के बाद जब नगर पंचायत में मौजूद मुख्य फागिंग मशीन खराब हो गया और उसे बनाने के लिए भेजा गया तभी इमरजेंसी में इसकी खरीद की गयी थी, जो कहीं से भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझपर नाहक दबाव बनाने के लिए वार्ड पार्षद इस तरीके की चीज कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें