गेनाडीह में 8.08 करोड़ की लागत से बनेगा गोदाम
गिद्धौर के गेनाडीह गांव में बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा खाद्यान्न भण्डारण को लेकर पांच हजार मिट्रिक टन की क्षमता वाले गोदाम का जल्द ही निर्माण कराया जायेगा.
गिद्धौर. गिद्धौर के गेनाडीह गांव में बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा खाद्यान्न भण्डारण को लेकर पांच हजार मिट्रिक टन की क्षमता वाले गोदाम का जल्द ही निर्माण कराया जायेगा. इस आशय की जानकारी जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने देते हुए बताया कि कुंधुर पंचायत के गेनाडीह में बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 8.08 करोड़ रुपये राशि की लागत से पांच हजार मिट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत के अथक प्रयास से झाझा विधान सभा तीव्र गति से विकास के हर मापदंड में आगे बढ़ रहा है, उन्होंने आगे कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में झाझा विधायक श्री रावत ने विकास की जो लकीर खींची है उसे उसे भुलाया नही जा सकता और यह सब आप सभी आम जनमानस के सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्थानीय विधायक दामोदर रावत के विकास से जुड़े संकल्प का यह भरोसा है कि आज गिद्धौर प्रखंड के गेनाडीह गांव में पांच हजार मिट्रिक टन क्षमता वाले खाद्यान्न भंडारण को लेकर यहां इस गोदाम का निर्माण राज्य सरकार की एक बड़ी राशि खर्च कर यहां किया जा रहा है. वहीं इस कार्य योजना की स्वीकृति को ले गेनाडीह गांव निवासी जदयू युवा नेता शिवेंदु कुमार, विक्की कुमार, सूरज कुमार प्रताप, धर्मेंद्र कुमार, नीरज कुमार, बबलू रावत, सचिदानंद रावत, राजाराम रावत, छोटन पंडित, बिट्टू कुमार, राहुल कुमार, टिंकू कुमार, सुभम कुमार, रवि रौशन, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, धीरज कुमार नीतीश कुमार साहित जदयू जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, वरीय जदयू नेता राजेन्द्र रावत, व्यवसाय प्रकोष्ठ के अजित कुमार, अजय ठाकुर, दिनेश मंडल सहित कई बुद्धिजीवियों ने इस कार्य की स्वीकृति को ले झाझा विधायक रावत एवं बिहार सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं निगम के वरीय पदाधिकारियों का साधुवाद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है