पैक्स मतदाता सूची से नाम हटाने पर आमरण अनशन की चेतावनी
प्रखंड के नावाडीह सिलफरी गांव निवासी प्रेम शंकर सिंह ने पैक्स मतदाता सूची से नाम हटाए जाने से आहत होकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह को आवेदन देकर पुनः पैक्स मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आग्रह किया.
चकाई. प्रखंड के नावाडीह सिलफरी गांव निवासी प्रेम शंकर सिंह ने पैक्स मतदाता सूची से नाम हटाए जाने से आहत होकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह को आवेदन देकर पुनः पैक्स मतदाता सूची में नाम जोड़ने का आग्रह किया. वहीं नाम नहीं जुड़ने पर आगामी एक नवंबर को सुबह दस बजे से प्रखंड कार्यालय प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठने की बात कही. बीडीओ को दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि पूर्व में मैं पैक्स सदस्य था. मेरे पास आज भी कोऑपरेटिव बैंक का पासबुक है, लेकिन निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष श्यामदेव सिंह द्वारा मेरा नाम सूची से एक साजिश के तहत हटा दिया गया है. वर्तमान में उनकी पुत्रवधु करिश्मा देवी नावाडीह सिलफरी के पैक्स अध्यक्ष हैं. जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि आपका नाम जोड़ दिया जायेगा. इसके लिए हमसे उन्होंने आधार कार्ड व बैंक खाता का छाया प्रति भी लिया. एक फाॅर्म पर हस्ताक्षर भी करवाया. साथ में एक सौ रुपये भी लिया मगर अब तक पैक्स मतदाता सूची में नाम नही जोड़ा गया. मैं अस्सी वर्ष का वृद्ध हूं. मेरी हार्दिक अभिलाषा है कि इस बार के पैक्स चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकूं. उन्होंने बीडीओ से अपना नाम जुड़वाने की अपील की. वरना विवश होकर मुझे आमरण अनशन करना पड़ेगा. वहीं बीडीओ ने उन्हें इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है