प्रतिनिधि, जमुई. सदर थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित गिरीश वाटिका के समीप बीते गुरुवार की देर रात एक चौकीदार का शव सदर थाना पुलिस ने बरामद किया है. मृत चौकीदार थाना क्षेत्र के भगवना गांव निवासी 55 वर्षीय मेदनी पासवान थे. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने गिरीश वाटिका के समीप एक व्यक्ति को गिरा देखा और इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने देखा कि व्यक्ति सदर थाना का ही चौकीदार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसकी सूचना उनके परिजन को दी गयी. मृत चौकीदार मेदनी पासवान के परिजन ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी ड्यूटी शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में लगी हुई थी. हमेशा की तरह वे गुरुवार को भी ड्यूटी पर निकले थे, लेकिन अचानक गिरीश वाटिका के समीप बेहोशी अवस्था में गिरे होने की सूचना पुलिस द्वारा दी गयी. परिजन ने दिल का दौरा पड़ने से चौकीदार की मौत होने की आशंका जतायी है. चौकीदार की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
गिरीश वाटिका के समीप मिला चौकीदार शव, जांच में जुटी पुलिस
शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में लगी थी ड्यूटी, बेहोश होकर गिरे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement