12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरगंजो समेत अन्य गांवों में गहराया जल संकट

ग्रामीण हो रहे परेशान

झाझा. प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नरगंजो व आसपास के गांवों में भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहरा गया है. इससे ग्रामीण काफी परेशानी महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इसे लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार सहित अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर चापाकल लगवाने व पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चापाकल खराब हो गया है. इस कारण से भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए भटक रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम यादव ने बताया कि इसे लेकर पीएचईडी के कार्यकारी अभियंता से संपर्क किया था. इसके बाद विभाग के कर्मी ने खराब रहे चापाकल को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. कर्मियों के द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि अब इससे पानी निकलना संभव नहीं प्रतीत हो रहा है. इस स्थल पर नया चापाकल ही लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया था कि विभाग के रिपोर्ट दे दी जायेगी, लेकिन अबतक नया चापाकल नहीं लगाया जा सका है. पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पीएचईडी के प्रधान सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर नया हैंड पंप तुरंत लगवाने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें