सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित कई सड़कों पर घरों का पानी बहता है जिससे पैदल राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गोविंद सिंह चौक से डाकघर जाने वाले रास्ते, कन्या मध्य विद्यालय जाने वाले रास्ते, पानी टंकी से बरनार पुल की ओर जाने वाले रास्ते में घरों का गंदा पानी प्रायः बहता हुआ देखा जा सकता है. जिन घरों से पानी बहाया जाता है उन्हें न तो अन्य लोगों की परेशानी की चिंता रहती है और न ही सामाजिकता से कोई लेना देना है. सड़क भले ही सरकार द्वारा बनाई गई लेकिन इसकी देख रेख और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी आम लोगों की होनी चाहिए परंतु कुछ लोग समाज में ऐसे है जिन्हें इससे कोई मतलब नहीं है. चूंकि सड़क सरकारी है तो पानी बहाने से भला कौन रोक सकता है. जिनके घर सोख्ता बना हुआ है वे भी सड़क पर पानी बहाने से बाज नहीं आते. प्रशासन भी उदासीन बनी रहती है जिससे स्थिति परेशानी भरा हो रहा है.
सड़क किनारे नहीं बना है नाला
सड़क पर पानी बहाने वाले अधिकांश लोग सरकार को दोषी ठहराते है. उनका कहना है कि सरकार सड़क तो बनाया लेकिन सड़क किनारे नाला नहीं बनाया. अब ऐसी स्थिति में सभी लोग अपने घर में सोख्ता तो नहीं बनवा सकते है. यह सच भी है कि प्रखंड मुख्यालय सोनो की अधिकांश सड़कों के किनारे नाला का निर्माण नहीं हुआ है. जिम्मेदार द्वारा इसको लेकर कभी भी सजगता नहीं दिखाया गया. इसलिए सड़क पर घरों का पानी बहाया जाने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है