जलमीनार से जलापूर्ति बाधित, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वार्ड के लोग एक वर्ष से झेल रहे हैं परेशानी
अलीगंज. इस प्रचंड गर्मी में एक तरफ पूरे प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग बूंद बूंद को लोग तरस रहे हैं. वहीं बिहार सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना में से एक नल-जल योजना का भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. अपनी खामी के कारण यह योजना हमेशा सुर्खियों में रहती है. इस बार फिर इस योजना की पूरी हकीकत सामने आ गयी है. जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 में नल जल योजना से एक वर्ष से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. इस्लामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के ग्रामीणों को कहना है कि लगभग तीन वर्ष पूर्व पीएचईडी ने इस्लामनगर में हमारे वार्ड 08 में जलापूर्ति के लिए बिहार सरकार की सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल का निर्माण कराया था. पूरे वार्ड में जलापूर्ति हो रही थी, कुछ महीनों बाद किसी अज्ञात ने सड़क निर्माण करने के क्रम में पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इससे लगभग एक वर्ष से यहां जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. इस प्रचंड गर्मी में पानी का लेवल नीचे चले जाने से पाइप से पानी नहीं निकल रहा है. इससे हम लोग त्रस्त हैं. लोग पानी के बिना तरस रहे हैं. वहीं इस्लामनगर पंचायत के सरपंच राजेश मालाकार ने विधायक, जिलाधिकारी समेत पीएचईडी को लिखित आवेदन सौंपा है. आवेदन में सरपंच ने बताया है कि प्रखंड के इस्लाम नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 हरिजन टोला एवं अल्पसंख्यक टोला में एक वर्ष से सैकड़ों घरों में पाइपलाइन टूट जाने के कारण जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस कारण सभी लोग समस्या का सामना कर रहे है. लगभग 100 घरों में पानी दूर-दूर से लाना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में लोग जहां बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. प्यास बुझाने को पानी खरीद कर लोग अपनी जरूरत पूरी कर रहे है. बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर गरीब मजदूर लोगों का समय बर्बाद हो रहा है और सभी लोगों का दैनिक कार्य नहीं हो पा रहा है. मजदूरी करने वाले भी समय पर नहीं जा पा रहे हैं. सभी पानी के जुगाड़ करने में व्यस्त दिख रहे है. इस्लामनगर पंचायत के सरपंच राजेश मालाकार ने बताया कि ग्रामीणों ने मोबाइल से कई बार पीएचईडीके अधिकारियों को जानकारी दी है, पर अभी तक किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गयी है और ना ही कोई पीएचईडी कर्मी देखने के लिए ही आये हैं. अगर यहां जल्द पानी की व्यवस्था नहीं की जायेगी, तो हम सभी आंदोलन को विवश हो जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है