तीन साल से अधर में लटका पानी टंकी निर्माण कार्य

प्रखंड क्षेत्र के गंगरा से गिद्धौर जाने वाले बाइपास के किनारे वार्ड नंबर 01 में लाखों रुपये की लागत से बन रहा पानी टंकी का निर्माण कार्य आज भी अधर में लटका है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:01 PM

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के गंगरा से गिद्धौर जाने वाले बाइपास के किनारे वार्ड नंबर 01 में लाखों रुपये की लागत से बन रहा पानी टंकी का निर्माण कार्य आज भी अधर में लटका है. रेलवे स्टेशन कॉलोनी के दर्जनों ग्रामीणों ने टंकी के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए कई बार पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. ग्रामीण कहते हैं कि नल जल योजनाओं की जमीनी स्तर पर जांच हुई तो घालमेल का खुलासा हो जायेगा. लोगों ने पेयजल से जुड़ी इस समस्या के निदान को ले जिले के वरीय अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार को ले पहल करने की मांग की, ताकि गंगरा वार्ड एक के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मयस्सर हो सके. पंचायती राज पदाधिकारी अपराजिता सुमन ने कहा कि जल नल योजना पीएचईडी को हस्तांतरित कर दिया गया है. मामला संज्ञान में आया है. पीएचईडी से समन्वय स्थापित कर योजना सुचारू करवाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version