विद्यालय परिसर में जलजमाव, छात्रों को सता रहा संक्रामक बीमारी का डर

प्रखंड अंतर्गत नुमर पंचायत के वार्ड नंबर दो में संचालित प्राथमिक विद्यालय केवाल परिसर में जल जमाव हो जाने से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 8:51 PM

बरहट. प्रखंड अंतर्गत नुमर पंचायत के वार्ड नंबर दो में संचालित प्राथमिक विद्यालय केवाल परिसर में जल जमाव हो जाने से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलजमाव रहने के कारण बच्चों को संक्रामक बीमारी होने का खतरा बना हुआ है. लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेवार लोग उदासीन बने हुए हैं. ऐसे में बच्चे दूषित माहौल में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हो रहे हैं. कई अभिभावकों ने बताया कि परिसर में पानी का जमाव हो जाने से दुर्गंध आती है और इस कारण से हमलोग बच्चे को स्कूल भेजना पसंद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने इसे लेकर जल्द पहल करने की मांग की. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी ललिता ने बताया कि सामने से ग्रामीण नाली है. नाली जीर्ण-शीर्ण हो जाने के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है और विद्यालय परिसर में ही पानी जमा हो जाता है. विद्यालय परिसर में बिना मेरे अनुमति के ही नल जल योजना को लेकर बोरिंग करवा दिया गया और नल जल योजना से पानी टंकी भी लगाम दिया गया. पानी टंकी क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी हर समय विद्यालय परिसर में ही गिरते रहता है और पूरे परिसर में भी पानी जमाव हो गया है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version