12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें अधिकारों से रखा गया वंचित – आइपी गुप्ता

हांको रथ हम पान हैं आंदोलन के तहत रविवार को श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में तांती-ततवा समाज के आरक्षण बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय पान महासंघ के बैनर तले विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.

जमुई. हांको रथ हम पान हैं आंदोलन के तहत रविवार को श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में तांती-ततवा समाज के आरक्षण बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय पान महासंघ के बैनर तले विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आइपी गुप्ता ने की. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि तांती-तंतवा बुनकर समाज को उसके अधिकारों से वंचित रखा गया है. हम 80 लाख की आबादी वाले समाज के पास 60 लाख वोट हैं, जो 100 विधायक और 20 सांसद बना सकते हैं. बावजूद इसके पिछले 78 वर्षों से हमारे समाज का कोई भी प्रतिनिधि संसद या विधानसभा में नहीं पहुंचा है. उन्होंने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार हमारी अनदेखी कर रही है. जिससे हमारे समाज के लोगों में आक्रोश है. उन्होंने समाज के छात्रों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि बीपीएससी के द्वारा तांती-तंतवा समाज की छात्रों की परीक्षाओं परिणाम रोक दिया गया है. उनकी नौकरियां छीनी जा रही हैं और मेडिकल में नामांकन में भी भेदभाव किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास ने कहा कि तांती-तंतवा समाज को अपना नेता चुनने की जरूरत है जो समाज की आवाज बन सके. चाहे वह गरीब हो या कमजोर, लेकिन उसे तांती-तंतवा होना चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आइपी गुप्ता के नेतृत्व में चल रहे 117 दिनों के आंदोलन को जारी रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम में ढोल-नगाड़ों की धुन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. लोक गायिका इंदु देवी ने अपने लोकगीतों से समर्थकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभा को भक्ति और उत्साह से भर दिया. जनसभा में महिलाओं के साथ-साथ युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली. सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष तांती, प्रदेश अध्यक्ष रामशकल दास, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हीरामनी, महासचिव संजीव राव सहित अन्य कई प्रमुख नेता व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. सभी ने समाज के उत्थान और आरक्षण बहाली के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें