हमने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया: एसपी
जिला स्थित सिकंदरा थाना में डायल 112 नंबर वाहन चालक के रूप में तैनात सैप जवान महेंद्र यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को पुलिस केंद्र लाया गया.
बरहट. जिला स्थित सिकंदरा थाना में डायल 112 नंबर वाहन चालक के रूप में तैनात सैप जवान महेंद्र यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को पुलिस केंद्र लाया गया. इसके बाद शस्त्र जवानों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसपी चंद्रप्रकाश, एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, एसडीपीओ सतीश सुमन, मुख्यालय डीएसपी मो आफताब आलम, साइबर पुलिस उपाधीक्षक राजन कुमार, मेजर अमित कुमार, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने बारी-बारी से पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए अंतिम सलामी दी. इसके बाद जवान महेंद्र यादव के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस केंद्र में मृतक महेंद्र यादव की पत्नी, बेटा मोनू कुमार, अमित कुमार व बेटी प्रीति कुमारी के साथ-साथ भाई छविलाल सिंह यादव भी मौजूद थे. परिजनों के क्रंदन से पदाधिकारी से लेकर जवानों के आंख से आंसू निकल रहा था. एसपी चंद्रप्रकाश ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिजन के साथ हैं. असामयिक घटना में हमने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया है. विभाग की ओर से जो भी सुविधा होगी उसका लाभ इनके परिजन को दिलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक महेंद्र यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर भीतरी गांव के निवासी थे. 23 नवंबर 2023 को मिलिट्री फोर्स से रिटायर हुए थे. छह महीना पहले चकाई थाना में डायल 112 वाहन में चालक के रूप योगदान दिया था. दो महीना पूर्व चकाई से उनका स्थानांतरण सिकंदरा थाना में किया गया था. बीते सोमवार देर शाम अपने वाहन से गश्ती दल को लेकर सिकंदरा से जमुई की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में जमुई की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गश्ती वाहन चार पलटनिया मारते हुए सड़क किनारे जा गिरा और क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में चालक महेंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वाहन में सवार एसआइ लक्ष्मी कुमारी, सिपाही धर्मेंद्र शर्मा, जनार्दन कुमार, अमित कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल होकर इलाजरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है