Loading election data...

एलआइसी ऑफिस में रखता था हथियार, गार्ड करता था सप्लाई

जिला मुख्यालय के साथ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही के बाद से पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की शाखा से हथियार और कारतूस बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:25 PM

जमुई. जिला मुख्यालय के साथ बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही के बाद से पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) की शाखा से हथियार और कारतूस बरामद किया है. अपराधियों ने एलआइसी ऑफिस के अलमारी में हथियार और कारतूस छुपा कर रखा था तथा वहीं से उसकी सप्लाई करते थे. एलआइसी के अधिकारियों को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि उनकी नाक के ठीक नीचे क्या हो रहा है. पुलिस के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद इसका खुलासा हो सका है. बताते चलें कि शहर के झाझा बस स्टैंड के पास से बीते गुरुवार पुलिस ने जमुई जिला मुख्यालय के नया टोला बिहारी निवासी नीरज कुमार उर्फ अनंत कुमार तथा खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव निवासी प्रियंक कुमार को गिरफ्तार किया था. प्रियंक कुमार जमुई जिला मुख्यालय स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ऑफिस में गार्ड का काम करता था और वहीं से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हथियार की तस्करी करता था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि वह झाझा बस स्टैंड के पास एक मकान में रहकर हथियार एवं कारतूस की तस्करी करता था. उन्होंने बताया कि उसके मकान से भी दो पिस्तौल तथा 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जबकि एलआइसी कार्यालय के अलमारी से एक डीबीबीएल बंदूक तथा 12 बोर के 18 जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा बरामद किया गया है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार, अपार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम प्रभात तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version