Jamui News : आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहा

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:54 PM

जमुई.

बढ़ते गर्मी की तपिश से लोग हलकान हो रहे हैं. गुरुवार की सुबह से ही भगवान सूर्य आसमान से आग बरसा रहे थे. चिलचिलाती धूप व 23 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही गर्म पछुआ हवा के कारण लोग घरों में दुबके रहे. इस कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. शाम छह बजे के बाद बाजार में थोड़ी हलचल दिखी. मगर उससे भी दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नहीं देखी गयी. दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक तापमान में काफी इजाफा देखा गया. लोग धूप से बचने के लिए पेड़ की छांव में शरण लेने के लिए पहुंच रहे थे. यह आलम कचहरी से लेकर सदर अस्पताल व बाजार में कमोबेश दिख जा रहा था. जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहा. लेकिन तापमान इससे अधिक महसूस किया गया.

गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ी ठंडे पेय पदार्थों की डिमांड

बढ़ते तापमान से परेशान लोगों ने गर्मी से बचने के लिए कोल्ड ड्रिंक, ठंडी लस्सी, गन्ना का जूस, आइसक्रीम, नींबू की शरबत, शिकंजी व अन्य शीतल पेय का सेवन करना शुरू कर दिया है. इस कारण इन ठंडे पेय पदार्थ की डिमांड बढ़ गयी है. इसे लेकर बाजार में कई दुकानें भी खुली हैं.

चौक-चौराहे पर नहीं है प्याऊ की व्यवस्था

प्रचंड धूप में सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों की सुविधा के लिए शहर के किसी भी चौक-चौराहे पर सहित बाजार में नगर परिषद द्वारा एक भी जगह प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गयी है. प्यास बुझाने के लिए सक्षम लोग बोतलबंद पानी खरीद रहे हैं. जबकि निर्धन तबके के लोग चापाकल की तलाश करते हैं या फिर दुकानों से पानी लेकर प्यास बुझा रहे हैं. नगर परिषद द्वारा शहर में प्याऊ की व्यवस्था नहीं करने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

इन बातों का रखें ख्याल

बेवजह धूप में निकलने से बचेंजब भी बाहर निकलें, पूरा शरीर व चेहरा ढककर निकलेंसूती कपड़े पहनकर निकलें, इससे गर्मी का असर कम लगेगा

खाली पेट बाहर न निकलें, पानी पीते रहेंसुबह व शाम नारियल पानी, नींबू पानी का सेवन करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version