डीजे विवाद में बरातियों के साथ मारपीट, कई घायल

झाझा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव गयी थी बरात

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:38 PM

झाझा. लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के कर्रा गांव में डीजे बजाने के विवाद में जमकर मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हो गये. सभी घायलों को परिजन की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के पांडेयडीह गांव से कर्रा गयी बरात में दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों ने डीजे बजाने को लेकर बरातियों के साथ मारपीट की. इसमें आधा दर्जन से अधिक बराती घायल हो गये. तीन गंभीर रूप से घायल हैं. जिसे लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार किया गया. घायल की पहचान नंदन साह, मनोज साह, सौदागार साह के रूप में हुई है. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल नंदन साह, सौदागर साह ने बताया कि गांव के ही विदेशी साह के पुत्र नीतीश कुमार की बरात कर्रा गांव के निवासी बुटरू साह के यहां गयी थी, जहां रात में लगभग एक बजे डीजे बजाकर हमलोग डांस करते दुल्हन के घर पर पहुंच डांस करने लगे. इसपर दुल्हन के चाचा व अन्य लोगों ने डीजे बंद कर हटाने की बात कही, तभी मारपीट हो गयी. इसके बाद दुल्हन के परिवार वाले व ग्रामीणों ने बांस की लाठी और ईट-पत्थर चलाते हुए मारपीट करने लगे. जब हमलोगों ने बचने की कोशिश की तो घर के छत पर से भी पत्थरबाजी हुई. इसमें डांस कर रहे 8-9 लोग घायल हो गये. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद किसी तरह वहां से बचकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने सभी को खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version